भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग से धमकी मिली। धमकी में कहा गया कि अगर वह सलमान खान के साथ बिग बॉस 19 के मंच पर आए तो इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाएंगे। धमकी के बावजूद पवन सिंह फिनाले में शामिल होंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है और कॉल के स्रोत की जांच शुरू कर दी गई है। पवन सिंह भोजपुरी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं। यह घटना दिखाती है कि कलाकारों को सुरक्षा की आवश्यकता है। फैंस और इंडस्ट्री में खलबली मची है। <br /> <br />#PawanSingh #LawrenceGang #BhojpuriStar #BiggBoss19 #BollywoodNews #BhojpuriIndustry #CelebrityThreat #IndianEntertainment #HindiNews #SecurityAlert<br /><br />~ED.276~HT.408~
